बुधवार, नवंबर 09, 2011

ठाकुर साहब की बारहवीं


आज ठाकुर साहब की हवेली पे लोगों की बहुत भीड़ थी रिश्तेदारों के साथ साथ गांववाले भी बड़े खुश नजर आ रहे थे हवेली के पिछवाड़े से मिठाइयों की खुशबु तथा मसालों की तीखी महक दूर दूर तक जा कर लोगों को खिंच खिंच कर हवेली ला रही थी सामने के हिस्से में बड़ा सा सामयाना लगा कर उसमे दरियाँ बिछा दी थी कुछ युवा मेहमानों के खाने पीने का जिम्मा संभाल रहे थे , तथा कुछ हलवाइयों के इर्द गिर्द रहकर उनको सामग्री मुहया करवा रहे थे ताकि खाने पीने के सामान की कमी ना हो , आखिर इज्जत का सवाल था कहीं कुछ भी कम हुआ तो परिवार वाले जिंदगीभर ताना देंगे की हमें खाने में वो नहीं मिला , या फिर देर से मिला , ताज़ा नहीं था आदि आदि|
  

शाम होते होते कुछ बड़े बुजर्ग हवेली के सामने वाले चबूतरे पर दस दस पन्द्रह पन्द्रह के ग्रुप में बैठ गए ,जिनमे जयादातर ठाकुर साहब के परिवार से उनके चाचा ताऊ और चाचा ताऊ के लड़के लोग थे और बाकि मेहमान कुछ देर बाद बकरे के मीट से भरी प्लेटें तथा शराब की बोतलें उनके बीच रख दी गई तथा इसके साथ ही बारह दिन से चले आ रहे इस तामझाम का समापन समारोह शुरू हो गया
ठाकुर साहब ने सायद पहले कभी इतने आदमी अपनी हवेली में नहीं देखे थे जितने आज वो अपनी बारहवीं में देख रहे होंगे , जी हाँ ! आज ठाकुर साहब की बारहवीं है इसीलिए दिल खोलकर ठाकुर साहब का बचा खुचा पैसा "खर्च" किया जा रहा था आज सब उनके जाने के शोक को कम करने के लिए शराब पी रहे हैं आज से १२ दिन पहले वो लम्बी बीमारी के बाद चल बसे , डॉक्टरों के अनुसार अत्यधिक शराब से उनका लीवर ख़राब हो चूका था


इसलिए जिस शराब को पी कर ठाकुर साहब चले गए अब उसी शराब को पीकर उनकी यादों को भी रुखसत किया जा रहा है

विक्रम






9 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत रोचक और प्रेरक लघु कथा...आपका लेखन बहुत उच्च स्तरीय है...पढ़ कर आनंद आया...लिखते रहें

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुंदर है यह लघु कथा !

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत अच्छा व्यंग्य लिखा आपने|

    पता नहीं इस बारहवीं पर खर्च वाली बुराई से समाज कब निजात पायेगा|

    Gyan Darpan
    Rajput Matrimonial Site

    जवाब देंहटाएं
  4. रतन सिंह जी , आजकल लोग जागने लगे हैं | हरियाणा और राजस्थान में सीमावर्ती गावों में आज कल खर्च (म्र्त्यभोज) बंद कर दिया है |अगर कोई करेगा तो दस हजार जुर्माना और कोई जीम्णे जाएगा तो उसको एक हज़ार |

    जवाब देंहटाएं
  5. उत्तर
    1. हमारे इधर तो नहीं लेकिन चुरू जिले के बहुत से गावों मे है। हमारे इधर प्रतिबंध है

      हटाएं
  6. बहुत ही अच्छी भावाभिव्यक्ति .काश बाकी सब सुधर जाते तो.....

    जवाब देंहटाएं
  7. भंवर सिंह राठौड23 मार्च 2013 को 8:05 pm बजे

    बहुत हे अच्छी भावाभिव्यक्ति . काश बाकी सब संभल जाते...................

    जवाब देंहटाएं

मार्गदर्शन और उत्साह के लिए टिप्पणी बॉक्स हाज़िर है | बिंदास लिखें|
आपका प्रोत्साहन ही आगे लिखने के लिए प्रेरित करेगा |

नुकीले शब्द

कम्युनल-सेकुलर,  सहिष्णुता-असहिष्णुता  जैसे शब्द बार बार इस्तेमाल से  घिस-घिसकर  नुकीले ओर पैने हो गए हैं ,  उन्हे शब्दकोशों से खींचकर  किसी...

Details