रविवार, सितंबर 15, 2013

गुमशुदा हमसफर

 मुद्दतों पहले
रख छोड़ा था कहीं
एक लम्हे को मैंने,
वक़्त के
धागे से  बांध कर ।

धागे का  दूसरा छोर
दिल के किसी कोने में  
ना जाने क्यों  
ताउम्र रह गया
कहीं उलझकर ।

अक्सर वही लम्हा
पाकर तन्हा  मुझे
ले जाता है कहीं
दूर  धुंधले-से
रास्तों पे खींचकर ।

देखकर मैं, उन
धुंधले  मगर
पहचाने से रास्तों को,
तलाशता हूँ देर तक
वो गुमशुदा हमसफर....

-विक्रम

 


 

 

 
 


 
 

11 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही गहन भाव के साथ अभिव्यक्ति....

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही गहन भाव के साथ अभिव्यक्ति....

    जवाब देंहटाएं
  3. आप के नाम कितने पहले तो ये बताओ ?

    जवाब देंहटाएं
  4. दिल को छूते शब्द ... ऐसे सभी हमसफ़र की तलाश तो सभी को होती है ... उन रास्तों पर लौटने की चाह भी होती है ... मन को छूती है आपकी रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  5. यही वो लम्हा है अक्सर तनहाई में कुछ तो सुकून देता है
    बहुत सुन्दर भाव है !

    जवाब देंहटाएं
  6. यही वो लम्हा है अक्सर तनहाई में कुछ तो सुकून देता है
    बहुत सुन्दर भाव है !

    जवाब देंहटाएं

मार्गदर्शन और उत्साह के लिए टिप्पणी बॉक्स हाज़िर है | बिंदास लिखें|
आपका प्रोत्साहन ही आगे लिखने के लिए प्रेरित करेगा |

नुकीले शब्द

कम्युनल-सेकुलर,  सहिष्णुता-असहिष्णुता  जैसे शब्द बार बार इस्तेमाल से  घिस-घिसकर  नुकीले ओर पैने हो गए हैं ,  उन्हे शब्दकोशों से खींचकर  किसी...

Details