वक़्त आज भी उस खिड़की
पे सहमा सा खड़ा है,
भुला कर अपनी
गतिशीलता की प्रवर्ती ,
जिसके दम पर
दौड़ा करता था... सरपट और...
फिसलता रहता था मुट्ठी
में बंद रेत की मानिंद ।
शामें भी उदासियाँ ओढ़े,
बैठी रहती है उस राहगुजर के
दोनों तरफ , जिनके दरमियाँ
मसलसल गुजरती रहती हैं
स्तब्ध, तन्हा ,व्याकुल रातें
अलसाई-सी भौर भी अब
रहती है ऊँघी, बेसुध,अनमनी-सी ,
वो उन्माद भी मुतमईन-सा है
जो बेचैन,बेसब्र सा रहता था
धूप से नहाई दोपहरी मे ।
- “विक्रम”
पे सहमा सा खड़ा है,
भुला कर अपनी
गतिशीलता की प्रवर्ती ,
जिसके दम पर
दौड़ा करता था... सरपट
फिसलता रहता था मुट्ठी
में बंद रेत की मानिंद ।
शामें भी उदासियाँ ओढ़े,
बैठी रहती है उस राहगुजर के
दोनों तरफ , जिनके दरमियाँ
मसलसल गुजरती रहती हैं
स्तब्ध, तन्हा ,व्याकुल रातें
अलसाई-सी भौर भी अब
रहती है ऊँघी, बेसुध,अनमनी-सी ,
वो उन्माद भी मुतमईन-सा है
जो बेचैन,बेसब्र सा रहता था
धूप से नहाई दोपहरी मे ।
बहुत खूब ... गुज़रते हुए भी ठहरा रहता है वक़्त किसी के लिए ... उदासी ओढ़े ... स्थिर हो जाता है सब कुछ उस वक़्त ...
जवाब देंहटाएंवक़्त आज भी उस खिड़की पे...... सहमा सा खड़ा है........ बहुत सुंदर रचना .
जवाब देंहटाएंवक्त आज भी उस खिड़की पर सहमा सा खड़ा है बहुत सुंदर रचना
जवाब देंहटाएंbahut hi komal bhav liye ati sundar rachana...
जवाब देंहटाएं:-)
बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
जवाब देंहटाएं--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल सोमवार (25-11-2013) को "उपेक्षा का दंश" (चर्चा मंचःअंक-1441) पर भी है!
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
वक़्त की अपनी गति है ...कभी ठहरी सी कभी बहुत तेज़.... सुंदर रचना
जवाब देंहटाएंवो उन्माद भी मुतमईन-सा है
जवाब देंहटाएंजो बेचैन,बेसब्र सा रहता था
धूप से नहाई दोपहरी मे ।
वाह !!! प्रकृति को समेटकर लिखा मन के भीतर का सच
बहुत सुंदर रचना
बधाई ------
बहुत ख़ूबसूरत प्रस्तुति...
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंबहुत खूब ! शानदार रचना !!
जवाब देंहटाएंरचना अच्छी बन पडी है
जवाब देंहटाएंकुछ जड़ी बूटियों को घड़े में हल्दी के साथ बंद करके मैंने एक दवा तैयार की है जो बुढ़ापे के असर को अस्सी प्रतिशत तक कम कर देगी ,नये बाल उग जायेंगे ,टूटे दांत भी निकल सकते हैं हड्डियों और जोड़ों के सारे दर्द गायब हो जायेंगे। अगर आपको चाहिए तो फोन कीजिये मुझको।
सुंदर !
जवाब देंहटाएं