जब किसी स्कूल के प्रांगण में छोटे बच्चो को मस्ती करते देखता हूँ तो मुझे अपने स्कूल के दिन याद आ जाते हैं। उन दिनो हम स्कूल के अंदर नहीं गेट के बाहर या फिर स्कूल के रास्ते के बीच में मस्ती करते थे। उन दिनों हमारे मास्टर जी को किसी कानून का डर नहीं होता था इसलिए स्कूल के अंदर मस्ती करने पर वो हमारी मस्ती जल्द ही उतार देते थे। लेकिन बाहर भी हमे ऐसा करते हुए कोई अध्यापक देख लेते तो, उस वक़्त तो वो कुछ नहीं बोलते थे। मगर क्लास मे होम-वर्क पूरा नहीं होने पर या किसी अन्य कारण मे हमारी धुलाई ये कहते हुए करते थे की, "आजकल बहुत उछल-कूद मचा रखी है तुम लोगों ने, बड़ी चर्बी चढ़ी है तुम सब पे।" इसी तरह पिटते-पिटते हम कुछ बड़े हुये तो हमारी पिटाई का तरीका भी कुछ बड़ा हो गया, क्योंकि कान उमेठना ,चांटा मारना तो अब गुदगुदी-सी फिलिंग देते थे।
कुछ उम्रदराज अध्यापक गीली बेंत या लकड़ी का उपयोग करते थे, क्योंकि उनके शरीर मे उतनी ऊर्जा नहीं रह गई थी की वो हम जैसे 25,30 छात्रों को थप्पड़ से सुधार सकें। वो बेंत हमसे ही किसी पेड़ से तुड़वाते थे और फिर तोड़कर लाई गई लकड़ियों में से अपनी पसंद की लकड़ी छाँटते थे। इसके बाद वो हमे एक लाइन मे खड़ा करवाकर और सबको कहते की अपनी अपनी दोनों हथेलियाँ सामने रखो। सभी लड़को के हाथ प्रसाद लेने की मुद्रा मे हो जाने पर लाइन के एक सिरे से दूसरे सिरे तक गीली बेंत से हमारी हथेलियों पे हारमोनियम बजाते हुये दूसरे सिरे तक चले जाते। मुझ जैसे शातिर ऐसे मे सुर चुराने की कोशिश करते और अपनी हथेली पीछे खींच लेते। मगर लय बिगड़ने पर तुरंत पकड़ मे आ जाता और फिर मुझे लाइन मेँ अलग से छाँटकर बड़ी तन्मयता से मुझपर तबला वादन का अभ्यास किया जाता। इस तरह की इकलौती पिटाई मे बाकी छात्र अपना दर्द भूल मेरी पिटाई का लुत्फ उठाते थे।
मगर हम भी ना जाने उस वक़्त किस मिट्टी के बने थे की पहले पीरियड मे पिटने के बावजूद दूसरे पीरियड मे भी पिटने के लिए बिलकुल तैयार रहते थे। लेकिन ये समझ नहीं आता की उन दिनों हम लोग पढ़ाई मे कमजोर थे, या हमारे अध्यापक कुछ ज्यादा ही पीटने के शौकीन थे, या फिर हमे ही पिटाई का चस्का लग गया था। सबसे शर्मनाक हालात तब पैदा होते जब कोई एक मार खाता था, क्योंकि पिटाई के बाद पूरी क्लास फिर उसका जमकर मज़ाक उड़ाती थी। मगर ये खुशी भी बहुत अल्प होती थी और कुछ समय बाद वो हंसने वाले लड़के गीली बेंत से अपनी कठोर त्वचा को मुलायम करवाते नजर आते थे। मगर इतनी धुनाई के बाद भी हमारे मास्टर जी ने, आज के टीचर की तरह हमे अपाहिज नहीं किया। उनकी पिटाई आज भी हमारा मार्गदर्शन करती है।
वाकई स्कुल के दिनों की याद दिला दी आपनें !!
जवाब देंहटाएंकुछ ज्यादा ही पिटाई हुई ....
जवाब देंहटाएंकुछ भी हो पीटने के बाद भी वह समय जीवन का सबसे सुखद समय था:)
जवाब देंहटाएंआप तो पक्के ताऊ की बिरादरी के निकले भाई? जरा स्कूल के सुनहरे दिन भाग-1 पर गौर फ़रमा कर देखें.:)
जवाब देंहटाएंरामराम.
आज के टाइम मे ना तो ऐसे मास्टर जी है ओर ना ही विधार्थी
जवाब देंहटाएंआज अगर कोई मास्टर विधार्थी को डरा भी दे तो पुलिस केस कर देते है
पर जो भी आपने तो स्कूल के दिन याद दिला दिया है दादा
आज के टाइम मे ना तो ऐसे मास्टर जी है ओर ना ही विधार्थी
जवाब देंहटाएंआज अगर कोई मास्टर विधार्थी को डरा भी दे तो पुलिस केस कर देते है
पर जो भी आपने तो स्कूल के दिन याद दिला दिया है दादा
अपने को भी बहुत अनुभव है, डस्टर से भी अच्छी लगती थी.. और चॉक से फ़ेंककर मास्स्साब मारते थे ।
जवाब देंहटाएंहा हा हा हा .... मुझे अपने पुराने दिन याद आ गए | बहुत खूब लिखा | बेहतरीन |
जवाब देंहटाएंआपकी इस प्रस्तुति का लिंक 11/07/2013 के चर्चा मंच पर है
जवाब देंहटाएंकृपया पधारें
बचपन के दिन को अच्छा याद किया.... अच्छी प्रस्तुति!!
जवाब देंहटाएंबचपन के दिन को अच्छा याद किया.... अच्छी प्रस्तुति!!
जवाब देंहटाएंये आपने सच कहा ... उनकी पिटाई और उनके पढाने के तरीके आज भी जेहन से जाते नहीं ... मन को गुदगुदाते हैं वो बचपन के पल ....
जवाब देंहटाएंमजेदार....
जवाब देंहटाएंक्या यह पिटाई उचित कही जा सकती थी? छोटी उम्र में प्यार से ज्यादा सिखाया जा सकता है, मार की बजाय...
जवाब देंहटाएंsunder prastuti
जवाब देंहटाएंहमारी स्कूल में भी मास्टर इंद्रसिंह जी शेखावत पढ़ाई में होशियार लड़कों को कोई गलती पकड़ ठोकने की तलाश में रहते थे! राजपूत जाति के छात्र तो उनकी ठुकाई के विशेष निशाने पर रहते थे| उनकी नजर में पढ़ाई के लिए ठुकाई करना भविष्य की नींव मजबूत करना था, स्वजातीय छात्रों की पिटाई कर उनकी नींव मजबूत करना उनकी सामाजिक सेवा का एक अंग था :)
जवाब देंहटाएं