सर्द सुबह की धुंध
में भीगकर
तुम चली आओ ..
इस तरफ के मौसम
अपनी तपस से
झुलसाने लगे हैं
उन हसीन ख्वाबों को
और लगे हैं कुम्हलाने
तुम्हारी यादों के
मखमली अहसास..
अपने बदन से
लिपटी इन मनचली
ओस की बुंदों को
झटककर गिरा दो
उन झुलसते लम्हों पर
जो तन्हाईयों के बोझ
तले टूटने लगे हैं.. फिर
समेट अपनी बाहों में
पहुंचा दो शीतलता
के चरमोत्कर्ष पर..
ठिठुरने ना देना
अपनी गरम
साँसों से....मुझे
"विक्रम"
इस जिस विरह वियोग को जिस तरह आपने शब्दों में बांधा हैं वो बहुत ही लाजवाब और उम्दा हैं।
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर रचना ..
बधाई स्वीकारें।
मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत हैं
http://rohitasghorela.blogspot.com/2012/10/blog-post_17.html
बहुत खूबसूरती से भावों को उकेरा है ...
जवाब देंहटाएंशीतल एहसास ...
जवाब देंहटाएंशुभकामनाएँ!
शीतल एहसास ...
जवाब देंहटाएंशुभकामनाएँ!
सर्द सुबह की गुनगुनी धूप.......खुबसूरत अभिव्यक्ति..........
जवाब देंहटाएंबहुत खूब ...
जवाब देंहटाएंमंगल कामनाएं !
बहुत खूब ...
जवाब देंहटाएंमंगल कामनाएं !