(चित्र आभार गूगल)
|
आज प्रातकल पार्क
में भ्रमण के दौरान बैंच पर फैले एक बारह तेरह साल के स्थूलकाय बच्चे ने मुझे घूमते हुये देखकर कहा ।
“हैलो अंकल ! वाकिंग
?”
“येस” , मैंने उसके शरीर की थुलथुलाहट से प्रभावित होकर बड़ी विनम्रता से मुस्करा कर जवाब दिया।
“गुड...गुड .... कीप इट अप” , उसने मेरी तरफ “थम्स-अप” का इशारा करते हुये मुझे प्रोत्साहित किया
, और अपने शरीर को नजरंदाज कर मेरी चिंता मे कुटिलता से मुस्कराता रहा।
...उसका सीना लटककर पेट के हिस्से पे काबिज हो गया था। पेट सामने की तरफसे नीचे खिसककर कटि-क्षेत्र मे घुसपेट कर चुका था, जिससे उसके संवेदनशील हिस्से अपना अस्तित्व खोते जा रहे थे।
इस उम्र मे ही उसका वजन अस्सी के आस पास
रहा होगा , यानी लगभग
मेरे बराबर। उसका सीना लटककर पेट के हिस्से पे काबिज हो गया था। पेट सामने की तरफ से नीचे खिसककर कटि-क्षेत्र मे घुसपेट कर चुका था, जिससे उसके संवेदनशील हिस्से अपना अस्तित्व खोते जा रहे थे। उसके गले की मोटाई ने सुराहीदार गर्दन या लंबी पतली
गर्दन की कल्पनाओं को सिरे से खारिज कर दिया था। उसके मुस्कराने से उसके मोटे शरारती
गालों को लुप्तप्राय हो चुकी नाक को चूमने का बहाना मिल जाता था घर में पूजा या किसी अन्य धार्मिक उत्सव के दौरान
उसकी कलाई पे बंधा लाल धागा उसके हाथ के लटके
मास में फंसा अपनी बेबसी पे मुझे ताक रहा
था। मगर इन सबके बावजूद उसे में मोटा नजर आ
रहा था।
मेरी तरफ फेंकी गई उसकी कुटिल मुस्कान ने मुझे हैरत मे डाल दिया। मैंने थोड़ा आगे
जाकर उसकी नजरे बचाकर अपने शरीर का मुआइना किया। शरीर के दायें बाएँ हल्का सा उभार
सिर उठाने लगा था मगर वक़्त की नजाकत के मद्देनजर उसे छुपाया जा सकता था। हालांकि इन सबके बावजूद मुझमे भी आंशिक रूप से मोटापे के आसार नजर तो आते हैं लेकिन फिलहाल सभी हिस्से अपनी
यथास्थिति बनाए हुये हैं।
मैंने सोचा जब
इसे या इसके आविष्कारकों को इसके मोटापे की चिंता नहीं तो में क्यूँ बे-वजह अपने पाल
पोसकर बनाए शरीर पे अत्याचार करूँ ?
“विक्रम”
बहुत सुंदर व्यंग्यात्मक उपमाएं।आपकी लेखन शैली प्रभावी है।
जवाब देंहटाएंअच्छी पोस्ट |
जवाब देंहटाएंयह चिंता साझी होनी चाहिए..... समय रहते चेतना आवश्यक है
जवाब देंहटाएंमोनिका जी ने सही कहा।
जवाब देंहटाएंsarthak post , nice blog
जवाब देंहटाएंदिलचस्प तथा प्रभावी आलेख
जवाब देंहटाएं:) रोचक !
जवाब देंहटाएंमोटापा तो किसी के लिए भी अच्छा नहीं है .samay रहते सचेत होना आवश्यक है
मोटापा एक अभिशाप है, अत: आपको भी सचेत रहने की आवश्यकता है, अर्थात समय रहते थोड़ी -बहुत अत्याचार ...................
जवाब देंहटाएं