अतीत के आले में
एक बेनाम-सा रिश्ता
छुपाकर अपनों से,
सहेज के रखा है वर्षों से...
मैं ताउम्र उसके लिए
तलाशता रहा एक
उपयुक्त सा सम्बोधन,
ताकि पुकार सकूँ उसे...
मगर चाहकर भी,
आवंटित ना कर सका
कोई सार्थक सा नाम,
और बस बैठाता रहा
तारतम्य नामांकित
और बेनाम-से
रिश्तों के
दरमियाँ
उम्रभर..!
एक बेनाम-सा रिश्ता
छुपाकर अपनों से,
सहेज के रखा है वर्षों से...
मैं ताउम्र उसके लिए
तलाशता रहा एक
उपयुक्त सा सम्बोधन,
ताकि पुकार सकूँ उसे...
मगर चाहकर भी,
आवंटित ना कर सका
कोई सार्थक सा नाम,
और बस बैठाता रहा
तारतम्य नामांकित
और बेनाम-से
रिश्तों के
दरमियाँ
उम्रभर..!
"विक्रम"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
मार्गदर्शन और उत्साह के लिए टिप्पणी बॉक्स हाज़िर है | बिंदास लिखें|
आपका प्रोत्साहन ही आगे लिखने के लिए प्रेरित करेगा |