शनिवार, अगस्त 11, 2012

छोडो बेकार की बातों को - Circle of Concern


आज हम ज्यादातर उन बातों के बारें में सोचते हैं जो हमारे हाथ  में ही नहीं है , मगर बवजूद इसके हम अपनी एनर्जी बेकार की बातों में जाया करते हैं जैसे ,अन्ना ने अनशन क्यों तोड़ दिया ?  दिग्गी इतना क्यों बोलता है ? बारिश  होगी  या नहीं ?,  इंडिया  मैच  जीतेगी  या नहीं ? , सचिन १०० बना पायेगा या नहीं ? सरकार, महंगाई, अन्दौलन, हिंसां, मौसम  आदि . इसको  कहते हैं "सर्कल ऑफ़ कन्सर्न ".


एक होता है "सर्कल ऑफ़ इन्फ्लूअन्स (Circle of Influence) " और एक होता  है "सर्कल ऑफ़ कन्सर्न (Circle of Concern) ". दिए गए चित्र में आंतरिक घेरा  "सर्कल ऑफ़ इन्फ्लूअन्स" और  बाहरी  घेरा "सर्कल ऑफ़ कन्सर्न" कहलाता है . हर  इंसान इन दो चक्रों  में  जीवनभर घिरा रहता है .


"सर्कल ऑफ़ इन्फ्लूअन्स"  आपका कार्यक्षेत्र है जिसमे आपका पूरा प्रभाव रहता है , जिसपे  आपका नियत्रण है  और  आप जो चाहे उसमे कर सकते हैं . खुशियाँ, परिवार, बच्चे, आमोद-प्रमोद सब इस अन्दर वाले मगर छोटे से चक्र में हैं जो बाहरी चक्र के दवाब में लगातार छोटा होता जा रहा है . इसमे किये गए कार्यों से आपको आत्मसंतुष्टि मिलती है . इसके विपरीत "सर्कल ऑफ़ कन्सर्न "  वो घेरा है जिसके बारे में आप सोच सोच कर परेशान रहते हैं और जो आपके कार्यक्षेत्र से बाहर है .और इससे सम्बंधित  मुद्दे आपके "सर्कल ऑफ़ इन्फ्लूअन्स" के चक्र को छोटा और "सर्कल ऑफ़ कन्सर्न " को बड़ा कर देते हैं और नतीजन आप और चिंतित रहने लगते हैं  .

इसलिए बेहतर है आप अपने आंतरिक चक्र को बड़ा आकार दें जिस से आपके "सर्कल ऑफ़ कन्सर्न ". कम हो जायेंगे जिससे आप और बेहतर ढंग से जीवन-निर्वाह कर सकेंगे .

"कुछ तो लोग कहेगें, लोगो का काम कहना, छोडो बेकार की बातों को, कहीं बीत न जाए रैना,....... "



-"विक्रम" 11th Aug'12

7 टिप्‍पणियां:

  1. अच्छी और उपयोगी जानकारी के लिए आभार।

    जवाब देंहटाएं

  2. बहुत सही कहा आपने सर्कल ऑफ़ इन्फ्लुएंस
    को बढाने की कोशिश होती रहनी चाहिए !
    आभार !

    जवाब देंहटाएं
  3. कंसर्न को जितना भी बड़ा कर लें पर अंततः आतंरिक चक्र में लौटना पड़ता है तब खुद से पहचान होती है . बढ़िया कहा है..

    जवाब देंहटाएं
  4. मेरे ब्लॉग पर आने के लिए दिल से आभार..
    आपने काफी दिलचस्प जानकारी दी... वाकई बेहतरीन भाई साहब...

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत अच्छा चिंतन ...
    बहुत बढ़िया उपयोगी परामर्श ..
    आभार

    जवाब देंहटाएं

  6. सार्थक और सामयिक पोस्ट , आभार.
    मेरे ब्लॉग " meri kavitayen "की नवीनतम पोस्ट पर आपका स्वागत है .

    जवाब देंहटाएं
  7. आप का कहना ठीक है लेकिन आज के समय में हर आम आदमी चाहे तो कुछ कर सकता है जैसे मुम्बई की घटना के बाद सरकार उन लोगो को नहीं पकड़ रही थी, लेकिन फेशबुक पर लोगो के पोस्टो के दबाव में सरकार को उन लोगो पर करवाई करनी पड़ी और राज ठाकरे को रैली निकालनी पड़ी.
    आप ने जो मेरे ब्लॉग पर सुझाव दिया था उस के लिये धन्यवाद,

    जवाब देंहटाएं

मार्गदर्शन और उत्साह के लिए टिप्पणी बॉक्स हाज़िर है | बिंदास लिखें|
आपका प्रोत्साहन ही आगे लिखने के लिए प्रेरित करेगा |

नुकीले शब्द

कम्युनल-सेकुलर,  सहिष्णुता-असहिष्णुता  जैसे शब्द बार बार इस्तेमाल से  घिस-घिसकर  नुकीले ओर पैने हो गए हैं ,  उन्हे शब्दकोशों से खींचकर  किसी...

Details