पिछले एक हफ्ते से गुड़गाँव में हूँ. ये वो गुड़गाँव है जो पिछले एक दशक से इतना विकसित हो गया की दस
साल पहले यहाँ आए इंसान को आज दुबारा यहाँ आने पर वो पुराना गुड़गाँव नहीं मिलेगा।
यहाँ एक से एक बड़ी कंपनी और एक से एक बड़ी और आलीशान गगनचुंबी इमारतों की लंबी कतार लगी है । हमारी कंपनी का
गेस्ट हाउस एक 18 मंज़िला इमारत (यूनि वर्ल्ड
सिटि) में हैं, जिसमे हर फ्लोर पर 16 मकान हैं ,लेकिन
बावजूद इसके वहाँ सायद ही किसी मकान से किसी की आवाज सुनाई देती हो।
सब कुछ शांत , किसी को
किसी से बात करने तक की फुर्सत नहीं। ऐसा लगता है जैसे यहाँ इंसान घरों मे नहीं
"पिंजरों" में रहते हैं जो
अल-सुबह खाने की तलाश में उड़ जाते हैं और रात घिरते घिरते एक एक
जहां बड़ी बड़ी कंपनियाँ और आलीशान
अपार्टमेंट होंगे वहाँ बड़े बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और बड़े बड़े शोरूम कूकरमुत्तों
की तरह रातों-रात पैदा हो जाते हैं।
...“जहां बड़ी बड़ी कंपनियाँ और आलीशान अपार्टमेंट होंगे वहाँ बड़े बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और बड़े बड़े शोरूम कूकरमुत्तों की तरह रातों-रात पैदा हो जाते हैं।
करके उन पिंजरों मे बंद हो जाते हैं । बगल वाले
मकान में कौन है ? कितने आदमी हैं , हैं भी या नहीं ? किसी को
कुछ लेना देना नहीं। सुबह और शाम को देर रात तक सड़कों पे इन्सानों की रेलमठेल लगी रहती है जो
दोपहर होने से कुछ पहले और शाम ढलने से कुछ पहले के समय कम होती है ।
आने वालों कुछ सालों मे शायद गुड़गाँव का
नाम बदलकर “गुड़शहर”
रखना पड़े।
“विक्रम” (11-04-2013)
bahut acha likha hai dada
जवाब देंहटाएंGud aur gaon dono khtm ho chuke
जवाब देंहटाएंRamram
अब देखा जाये तो खुद आम आदमी स्वयं आम बनकर नहीं रहना चाहता और समय के साथ दौड़ लगाने पर उतारू है तो ये सब बदलाव भी तेज़ी ही लाएँगे। सबसे बड़ी बात ये की हवा सी गति जेसी दौड़ मे भी ये कहीं न कहीं अपनी मूल की मिट्टी की सुगंध महसूस करते ही है और थोड़ा सुकून भी पाने की कोशिश भी करते हैं।
जवाब देंहटाएंवास्तविक अभिव्यक्ति है hkm
बड़े शहरों में तो पड़ौसी पड़ौसी को ही नहीं जानता ,
जवाब देंहटाएंबहुत प्रभावशाली सुंदर आलेख !!!
recent post : भूल जाते है लोग,
आपकी रचना ने तो शहरो के रह्नसन का गुड गोबर कर के रख दिया है
जवाब देंहटाएंसुन्दर रचना
ये स्थिति किसी भी महानगर की है ... तेज़ी से भाग रहे हैं लोग ओर साथ साथ शहर भी ...
जवाब देंहटाएंहर शहर का हाल यही है ....
जवाब देंहटाएंहर महानगर का यही दर्द है...सार्थक प्रस्तुति...
जवाब देंहटाएंशहरों का विकास हो रहा है पर सिर्फ और सिर्फ धनी लोगों के लिए गरीब के लिए यहाँ कोई जगह नहीं !!
जवाब देंहटाएंगुरु ग्राम में सारे गुरु इकट्ठे हो लिए।
जवाब देंहटाएंमैंने भी कई जगह महसूस किया है शहरों में लोग एक दूसरे से कटे कटे से रहते हैं,लोगों के पास समय ही नही है जान-पहचान करने के लिए.बहुत ही सार्थक आलेख.
जवाब देंहटाएंपरिवर्तन संसार का नियम हैं. मशीनरी जीवन से गाँवों का शहरीकरण !
जवाब देंहटाएं