मकानो के मालिक 
ओर उनके 
किराएदार ,
कुछ उसी तरह 
सिर्फ मालिक भर हूँ, 
में अपने इस दिल का ,
बिना किराए के   
किरायेदार 
बसते हैं इसमें,रिश्तों का
आरक्षण लेकर,
कुछ मियादी 
तो कुछ
बेमियादी रिश्तों
की लीज़ लिए
बैठे हैं......
-विक्रम
